जयपुर। भारत बीपीओ प्रमोशन स्कीम (Bharat BPO Promotion Scheme) (आईबीपीएस) की ओर से संवर्धित बीपीओ सर्विस प्रोवाइडर मैटसनकुमार सर्विसेस जयपुर के अत्याधुनिक केंद्र से 40 फीसदी राजस्व प्राप्त कर रही है। जिस केंद्र की स्थापना 2017 में दिल्ली-एनसीआर केंद्र को बैकअप सहायता प्रदान करने के लिए की गई थी, वह अब 600 से अधिक टीम सदस्यों के साथ एक प्रमुख केंद्र में विकसित हो गया है।
कम संचालन लागत, कम किराया
केवल 2 वर्षों की अपनी सेवा अवधि के दौरान ग्राहकों की इसकी प्रतिष्ठित सूची में कम से कम 15 संगठन हैं। आईबीपीएस ने विभिन्न स्थानीय कारकों जैसे दिल्ली एनसीआर की तुलना में हाई एम्प्लॉई रिटेंशन रेट, कम संचालन लागत, कम किराया आदि द्वारा समर्थित इस केंद्र के रणनीतिक विस्तार में एक उत्प्रेरक की भूमिका निभाई है। मैटसनकुमार सर्विसेज के वाइस प्रेसिडेंट व जयपुर सेंटर हेड रुद्राक्ष सिंह परिहार ने कहा, ‘हालिया नीतिगत पहलों और बुनियादी ढांचागत विकास के कारण जयपुर बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग के एक प्रमुख केंद्र के रूप में उभरा है।