नई दिल्ली। रियलमी (realme’s) ने सोमवार को भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन नरजो 10 और 10 ए (Narjo 10 and 10A) लॉन्च (Launched) किया, जिसकी कीमत क्रमश: 11,999 रुपए और 8499 रुपए है। कंपनी (realme’s) ने यहां इस स्मार्टफोन को लॉन्च करते हुए कहा कि 6.5 इंच स्क्रीन वाले नरजो 10 में मीडियाटेक हेलियो 80 चिपसेट और नरजो 10 ए में मीडियाटेक हेलियो 70 चिपसेट पर आधारित है। इसमें 5000 एचएएच की बैटरी है।
नरजो 10-नरजो 10ए की प्राइस एंड फीचर्स
एंड्रायउ 10 ऑपरेटिंग (Android 10 operating) सिस्टम आधारित नरजो 10 (Narjo 10) में क्वाडकैमरा है। इसमें 48 एमपी, आठ एमपी , दो एमपी और दो एमपी का क्वाडकैमरा और 16 एमपी का फ्रंट कैमरा है। इसमें चार जीबी रैम और 128 जीबी रॉम है। इसी तरह से नरजो 10ए (Narjo 10A) में 12 एमपी, दो एमपी और दो एमपी का त्रिपल रियर कैमरा और पांच एमपी का फ्रंट कैमरा है। इसका स्क्रीन 6.52 इंच का है और इसमें तीन जीबी रैम और 32 जीबी राम है। नरजो 10 की ऑनलाइन बिक्री फ्लिपकार्ट और कंपनी की वेबसाइट पर 18 मई (18 May) को तथा नरजो 10ए (Narjo 10A) की बिक्री 22 मई (22 May) को की जायेगी।