रविवार, अप्रैल 06 2025 | 10:56:42 AM
Breaking News
Home / ऑटो-गैजेट्स / रियलमी एक्सटी का 64एमपी कैमरे लॉन्च

रियलमी एक्सटी का 64एमपी कैमरे लॉन्च

नई दिल्ली। रियलमी ने शुक्रवार को भारत में 64 मेगापिक्सल कैमरे वाला अपना पहला स्मार्टफोन-रियमी एक्सटी लॉन्च किया। यह फोन तीन वेरिएंट्स 4जीबी/64जीबी, 6जीबी/64जीबी और 8जीबी/128जीबी में लॉन्च किया गया है और इनकी कीमत क्रमश: 15,999, 16,999 और 18,999 रुपए है। रियलमी का यह नया अवतार 16 सितम्बर से फ्लिपकार्ट और रियलमी डॉट कॉम पर उपलब्ध होगा। ऑफलाइन बाजार में इसकी उपलब्धता में अभी थोड़ा वक्त लगेगा। रियलमी एक्सटी में 6.4 इंच का सुपर एमोलेड पैनल लगा है, जिसका स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 92.1 प्रतिशत है। साथ ही इसमें फ्रंट और बैक में कार्निग गोरिल्ला ग्लास 5 लगाया गया है, जो इसे मजबूती तथा शानदार लुक प्रदान करता है। रियलमी एक्सटी में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 712 एआईई प्रोसेसर लगा है और यह एड्रेनो 616 जीपीयू से लैस है। क्वॉड कैमरा सेट अप के साथ इस फोन में बैक में 64एमपी सैमसंग इसोसेल ब्राइट जीडब्ल्यूआई सेंसर लगा है। अन्य तीन कैमरों में 8एमपी वाइड एंगल कैमरा, 2एमपी माइक्रो कैमरा और 2 एमपी डेप्थ कैमरा शामिल हैं।

Check Also

Pradhan Mantri e-Bus Seva Yojana

चार्टर्ड स्पीड 13 शहरों में 900 से अधिक ई-बसों का संचालन करेगा, प्रधानमंत्री ई-बस सेवा योजना के तहत

New delhi. भारत में बी2जी, बी2बी और बी2सी क्षेत्रों में अग्रणी बस यात्री गतिशीलता कंपनी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *