नई दिल्ली। रियलमी ने एक्स7 मैक्स 5जी (Realme X7 Max 5G) प्रस्तुत किया है, जिसमें भारत का पहला मीडियाटेक डायमेंशिटी 1200 5जी प्रोसेसर और नैक्स्ट जनरेशन का रियल स्मार्ट टीवी 4के है, जो 4के सिनेमेटिक अनुभव के साथ ऑल-राउंड पैकेज प्रदान करता है। रियलमी इंडिया (Realme India) के वाइस प्रेसिडेंट माधव शेठ ने कहा कि इसमें विशाल बैटरी और 50 वॉट का सुपरडार्ट चार्जर है, इसमें सुपर नाइटस्केप के साथ बेहतरीन ट्रिपल कैमरा है। रियलमी स्मार्ट टीवी 4के दो आकारों 43इंच और 50इंच में आता है और यह एक ऑल-इन-वन उत्पाद है, जो ग्राहकों को डॉल्बी विजन एचडीआर टेक्नोलॉजी, डॉल्बी एटमॉस इमर्सिव ऑडियो के साथ 4के का बेहतरीन सिनेमेटिक अनुभव देता है।
64 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा
इसमें (Realme X7 Max 5G) सुपर नाइटस्केप के साथ सोनी 64 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा और 16 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल सेल्फी कैमरा है। रियलमी एक्स7 मैक्स 5जी (Realme X7 Max 5G) तीन रंगों और दो स्टोरेज वैरिएंट्स में (8जीबी/128जीबी) के लिए 26,999 रुपए और (12जीबी/256जीबी) के लिए 29,999 रुपए में उपलब्ध है।