नई दिल्ली .. रियलमी ने क्वॉलकोम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर युक्त अपने अल्टीमेट परफॉर्मर, रियलमी 9आई के लॉन्च की घोषणा की। इस स्मार्टफोन में डार्ट चार्जिंग सॉल्यूशन, विशाल बैटरी, बेहतरीन नाईटस्केप कैमरा, स्मूथ एडैप्टिव डिस्प्ले जैसी अनेक खूबियां हैं, जो युवाओं को अतुलनीय अनुभव प्रदान करेंगी। माधव शेठ, सीईओ रियलमी इंडिया ने कहा, रियलमी 9 आई हर किसी के लिए अल्टीमेट परफॉर्मर है। इसमें क्वॉलकोम स्नैपड्रैगन 680, एडवांस्ड 6नैनोमीटर ऑक्टाकोर प्रोसेसर है। यह 4जीबी-64जीबी के लिए 13,999 रु में आता है।
