नई दिल्ली। स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी ने अपनी बहुप्रतीक्षित स्मार्टफोन सीरीज नार्जो 20 सीरीज (Realme Narjo 20 Series) प्रस्तुत की। यह सीरीज भारत के युवाओं के लिए है, जिन्हें थ्रिल व रोमांच पसंद है। नार्जो 20सीरीज (Realme Narjo 20 Series) में तीन स्मार्टफोन नार्जो 20 प्रो ( Realme Narjo 20 pro), 65 वॉट चार्जिंग वाला स्मार्टफोन, नार्जो 20 गेमिंग ( Realme Narjo 20 Gaming) के लिए मिड रेंज स्मार्टफोन और नार्जो 20, गेमिंग के लिए एंट्री लेवल स्मार्टफोन शामिल हैं।
Realme Narvo 20 सीरीज Price and features
सर्वश्रेष्ठ प्रोसेसर के अलावा नार्जो सीरीज (Realme Narjo 20 Series) में फास्ट चार्ज एवं शक्तिशाली बैटरी दी गई हैं। रियलमी इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट माधव शेठ ने बताया कि नार्जो 20 प्रो (Realme Narjo 20 pro) दो वैरिएंट्स 6जीबी/64जीबी (Realme Narjo 20 6 GB/64GB) में 14,999 रुपए और 8जीबी/128जीबी (Realme Narjo 20 8GB/128GB) में 16,999 रुपए में मिलेगा। नार्जो 20 6जीबी/64 जीबी (Narjo 20 6gb/64 gb) वैरिएंट के लिए 10,499 रुपए और 4जीबी/128जीबी (Narjo 20 4 gb/128 gb) वैरिएंट के लिए 11,499 रुपए में मिलेगा। नार्जो 20 दो वैरिएंट्स 3जीबी/32जीबी (narjo 20 3 gb/32gb) में 8499 रुपए और 4जीबी/64जीबी (narjo 20 4 gb/64 gb) में 9499 रुपए में मिलेगा।
Realme C12 और Realme C15 लॉन्च हुए भारत में, 6,000 एमएएच बैटरी से हैं लैस