नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माण कंपनी रियलमी ने मंगलवार को 5000 एमएएच बैटरी और मीडियाटेक हेलियो जी35 प्रोसेसर के साथ अपने बजट फोन Realme C11 को 7499 रुपए में भारतीय बाजार में लॉन्च किया। यह स्मार्टफोन 6.5 इंच एचडी प्लस मिनी-ड्रॉप फुलस्क्रीन डिस्प्ले से लैस है, जिसके साथ यह 20:9 स्क्रीन आस्पेक्ट रेशियो प्रदान करता है।
RealMe C11 की प्राइस और फीचर्स
रियलमी इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी माधव सेठ ने कहा कि हमारे पास वर्तमान में दुनिया भर में Realme C series के 130 लाख यूजर्स हैं और हमें यकीन है कि रियलमी सी 11 नई ऊंचाइयों तक पहुंचने में हमारी मदद करेगा। यह स्मार्टफोन 22 जुलाई से रियलमी डॉट कॉम, फ्लिपकार्ट डॉट कॉम और चुनिंदा पार्टनर स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। डिवाइस में 13एमपी एआई ड्यूल कैमरा है जो इस श्रेणी में पहला सुपर नाइटस्केप मोड पेश करता है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 10 पर आधारित रियल मी यूआई पर चलता है और इसमें 32जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 2जीबी रैम उपलब्ध है। इसके अलावा, स्मार्टफोन निर्माता द्वारा 1999 रुपए की कीमत में 30वाट डार्ट चार्ज 10000 एमएएच पावर बैंक भी लॉन्च किया गया है।