शुक्रवार, नवंबर 22 2024 | 01:30:07 AM
Breaking News
Home / ऑटो-गैजेट्स / रियलमी ने केवल 9,999 रुपये के शुरुआती मूल्य में सबसे तेज एंट्री-लेवल स्मार्टफोन, रियलमी सी65 5जी पेश किया
Realme introduces the fastest entry-level smartphone, Realme C65 5G, at a starting price of just Rs 9,999

रियलमी ने केवल 9,999 रुपये के शुरुआती मूल्य में सबसे तेज एंट्री-लेवल स्मार्टफोन, रियलमी सी65 5जी पेश किया

रियलमी सी65 5जी में दुनिया का पहला मीडियाटेक डायमेंसिटी 6300 5जी चिपसेट लगा है, जो शक्तिशाली प्रदर्शन के साथ स्मूथ ऑपरेटिंग अनुभव प्रदान करता है। इसमें बेहतरीन फोटो के लिए 50 मेगापिक्सल का सुपरक्लियर कैमरा और आखों को आराम देने के लिए 120 हर्ट्ज़ का टीयूवी रीनलैंड लो ब्लू लाईट सर्टिफिकेट है। इसमें स्टाईलिश लुक के लिए अद्वितीय लाईट फेदर डिज़ाईन और फ्लैगशिप मीडियम राउंड कैमरा दिया गया है।

नई दिल्ली. सबसे भरोसेमंद सेव प्रदाता, रियलमी ने आज अपनी चैंपियन सीरीज़ – रियलमी सी सीरीज़ में रियलमी सी65 5जी (Realme C65 5G) लॉन्च किया। इस नए स्मार्टफोन में कई इनोवेटिव फीचर्स के साथ शानदार डिज़ाईन है, जो यूज़र्स को स्मार्टफोन का बेहतर अनुभव प्रदान करेगा। रियलमी सी सीरीज़ अपनी आधुनिक फास्ट चार्जिंग, कैमरा टेक्नोलॉजी, और डिज़ाईन के लिए उद्योग में कई मानक स्थापित कर चुकी है। सी सीरीज़ का हर नया स्मार्टफोन चार महत्वपूर्ण क्षेत्रोंः चार्जिंग, कैमरा, स्टोरेज, और डिज़ाईन में बेहतरीन और आकर्षक अपडेट्स के साथ सेगमेंट का नेतृत्व कर रहा है।

इस लॉन्च के बारे में रियलमी के प्रवक्ता ने कहा, “रियलमी में हम हर व्यक्ति को टेक्नोलॉजी की ताकत देना चाहते हैं। आज इनोवेशन के हमारे इस सफर का एक महत्वपूर्ण क्षण है, जब हम अपनी लोकप्रिय सी सीरीज़ में अत्याधुनिक स्मार्टफोन, रियलमी सी65 5जी लॉन्च कर रहे हैं। मीडियाटेक डायमेंसिटी 6300 5जी चिपसेट के साथ दुनिया के पहले स्मार्टफोन के रूप में रियलमी सी65 5जी अपनी बेहतर परफॉर्मेंस और आधुनिक फीचर्स द्वारा यूज़र के अनुभव में परिवर्तन ला देगा। हमारी रियलमी सी सीरीज़ हमेशा से लोगों को इनोवेटिव टेक्नोलॉजी प्रदान करती आई है, और किफायती मूल्य में इतने आधुनिक फीचर्स के साथ इस सीरीज़ ने उद्योग में अपनी एक अलग पहचान बना ली है।”

अनुज सिद्धार्थ, डिप्टी डायरेक्टर, मार्केटिंग एवं कम्युनिकेशंस, मीडियाटेक ने कहा, ‘‘मीडियाटेक डायमेंसिटी 6300 5जी स्मार्टफोंस में तीव्र गेमिंग और बेहतरीन कैमरा क्वालिटी को सपोर्ट करता है। बैटरी लाईफ बढ़ाने के लिए इसमें टीएसएमसी 6एनएम-क्लास चिप होती है।’’ उन्होंने आगे कहा, ‘‘रियलमी सी65 5जी में मीडियाटेक डायमेंसिटी 6300 मीडियाटेक 5जी अल्ट्रासेव 3.0+ के साथ आता है, जो बेहतरीन एफिशियंसी, परिस्थिति के अनुरूप इंटैलिजेंट विशेषताएं, मीडियाटेक हाईपरइंजन गेमिंग टेक्नोलॉजी प्रदान करता है, और 108 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर को सपोर्ट कर बिलियन कलर डिस्प्ले के साथ काफी विस्तृत फोटो संभव बनाता है।’’

Check Also

OPPO India introduces Reno12 Pro Manish Malhotra Limited Edition to make this festive season special

OPPO India ने इस फेस्टिव सीजन को ख़ास बनाने के लिए पेश किया Reno12 Pro Manish Malhotra लिमिटेड एडिशन

नई दिल्ली, 12GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ OPPO Reno12 Pro Manish Malhotra लिमिटेड …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *