नई दिल्ली। स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी ने अपने पहले क्वाड कैमरा स्मार्टफोंस रियलमी 5 और रियलमी 5प्रो की घोषणा की। इन दोनों स्मार्टफोन में क्वालकोम टेक्नॉलॉजी के मोबाइल प्लेटफॉर्म, स्नैपड्रैगन 665 एआईई और 712 मोबाईल प्लेटफॉर्म होंगे। रियलमी इंडिया के सीईओ माधव शेठ ने कहा कि रियलमी 5 और रियलमी 5प्रो में अल्ट्रावाइड एंगल लेंस, मुख्य कैमरा, पोर्टेऊट लेंस और अल्ट्रा मैक्रो लेंस के साथ क्वाड कैमरा सेटअप है। इसमें 5000 एमएएच की विशाल बैटरी लगी है, जो मनोरंजन का एक्स्ट्रा लांग अनुभव प्रदान करती है। रियलमी 5 एन्ड्रॉयड 9.0 कलर्स ओएस 6.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और यह 3 वैरिएंट्स 3 जीबी/32जीबी, 4जीबी/64जीबी एवं 4 जीबी/128 जीबी में क्रमश: 9999 रुपए, 10,999 रुपए और 11,999 रुपए में मिलेगा। रियलमी ने 599 रुपए में ऑल-न्यू रियलमी बड्स 2 इयरफोन के लॉन्च की घोषणा भी की।
