नई दिल्ली। स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी (Smartphone Realme) ने नए स्मार्ट लाइफस्टाइल प्रोडक्ट (Smart Lifestyle Products) लॉन्च करके अपनी साहसी कल्पना ‘लीप टू नैक्स्ट जन का प्रदर्शन किया। दुनिया के पहले एसलेड 4के (SLed 4K) रियलमी स्मार्ट टीवी एसलेड 4के (Reality Smart TV Asled 4K) (55), रियलमी 100 वॉट साउंडबार, रियलमी 7आई, 64 मेगापिक्सल क्वाड कैमरा फोन एवं रियलमी 7 प्रो सन किस्ड एडिशन का अनावरण किया गया।
रियलमी के स्मार्ट एआईओटी उत्पाद
मजबूत एआईओटी पोर्टफलियो के साथ अग्रणी टेक लाइफस्टाइल ब्रांड बनने के अपने सपने के अनुरूप रियलमी (Realme) ने स्मार्ट एआईओटी उत्पादों जैसे रियलमी बड्स एयर प्रो (Realme Buds Air Pro), रियलमी बड्स वायरलेस प्रो (Realme Buds Wireless Pro), रियलमी स्मार्ट कैमरा 3600 (Realme Smart Camera 3600), रियलमी स्मार्ट प्लग (Realme Smart Plug), रियलमी एन1 सोनिक इलेक्ट्रिक टूथब्रश (Realme N1 Sonic Electric Toothbrush), रियलमी सेल्फी ट्राइपॉड (Realme Selfie Tripod) एवं रियलमी 20,000 एमएएच पॉवर बैंक 2 (Realme 20,000mAh Power Bank 2) की भी घोषणा की। रियलमी के वाइस प्रेसिडेंट माधव शेठ (Madhav Sheth) ने कहा कि रियलमी का उद्देश्य भारतीय उपभोक्ताओं को सर्वश्रेष्ठ टेक-लाइफस्टाइल अनुभव प्रदान करना है। बहुआयामी एआईओटी उत्पादों की विस्तृत श्रृंखला प्रस्तुत करने से हमारी प्रतिबद्धता प्रदर्शित होती है।
रियलमी की नार्जो 20 सीरीज प्रस्तुत की