शुक्रवार, नवंबर 22 2024 | 05:03:37 PM
Breaking News
Home / ऑटो-गैजेट्स / Realme C12 और Realme C15 लॉन्च हुए भारत में, 6,000 एमएएच बैटरी से हैं लैस
Realme C12 and Realme C15 launched in India, equipped with 6,000 mAh battery

Realme C12 और Realme C15 लॉन्च हुए भारत में, 6,000 एमएएच बैटरी से हैं लैस

जयपुर। Realme C12 और Realme C15 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। ये Realme के लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन हैं। रियलमी सी12 को इस साल जुलाई महीने में पेश किए गए Realme C11 के अपग्रेड के तौर पर डिज़ाइन किया गया है। दूसरी तरफ, रियलमी सी15 के ज़रिए कंपनी ने क्वाड रियर कैमरा सेटअप को सी सीरीज़ का हिस्सा बना दिया है। दोनों ही नए स्मार्टफोन वाटरड्रॉप नॉच और एक जैसे डिज़ाइन के साथ आते हैं। रियलमी सी12 और रियलमी सी15 में पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। इसके अलावा फोन दो अलग रंगों में आते हैं और इनमें रीवर्स चार्जिंग का सपोर्ट भी है।

Realme C12, Realme C15 price in India

रियलमी सी12 की कीमत भारत में 8,999 रुपये है। यह दाम फोन के एक मात्र 3 जीबी + 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। दूसरी तरफ, रियलमी सी15 की कीमत 9,999 रुपये से शुरू होती है। यह दाम 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। फोन का 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट आप 10,999 रुपये में खरीद पाएंगे। दोनों ही फोन आपको पावर ब्लू और पावर सिल्वर रंग में मिलेंगे।

Realme C12, Realme C15 सेल 24 अगस्त को (sale date)

Realme C12 की सेल 24 अगस्त को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी, जबकि Realme C15 को पहली बार 27 अगस्त को दोपहर 12 बजे उपलब्ध कराया जाएगा। दोनों ही फोन Flipkart और Realme.com पर मिलेंगे। रियलमी सी12 की ऑफलाइन सेल 31 अगस्त को शुरू होगी, जबकि रियलमी सी15 को दुकानों में 3 सितंबर से उपलब्ध करा दिया जाएगा।

यह भी पढें : रियलमी ने लॉन्च किया सी11, कीमत 7499 रुपए

Check Also

OPPO India introduces Reno12 Pro Manish Malhotra Limited Edition to make this festive season special

OPPO India ने इस फेस्टिव सीजन को ख़ास बनाने के लिए पेश किया Reno12 Pro Manish Malhotra लिमिटेड एडिशन

नई दिल्ली, 12GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ OPPO Reno12 Pro Manish Malhotra लिमिटेड …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *