नई दिल्ली। स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी (smartphone brand realme) ने गुरुवार को भारतीय उपभोक्ताओं के लिए दो नए स्मार्टफोन नाजरे 30 5जी (realme nazre 30 5g) और रियलमी नाजरे 30 पेश किए। 15,999 रुपए की कीमत पर रियलमी नाजरे 30 5जी रेसिंग डिजाइन से प्रेरित दो रंगों में 6जीबी प्लस 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट उपलब्ध होगा। इसकी पहली सेल 30 जून को होगी। रियलमी नाजरे 30 दो वैरिएंट 4जीबी प्लस 64 जीबी और 6 जीबी प्लस 128 जीबी वेरिएंट में क्रमश: 12,499 रुपए और 14,499 रुपए में आता है। यह 29 जून से उपलब्ध होगा।
रियलमी नाजरे 30 5जी
रियलमी के वाइस प्रेसिडेंट माधव सेठ ने कहा कि रियलमी नाजरे 30 5जी (realme nazre 30 5g) और रियलमी नाजरे 30 दोनों के लॉन्च से यूजर, विशेष रूप से युवा गेमर्स, इन अद्भुत प्रोसेसर और बैटरी एन्हांसमेंट सुविधाओं के माध्यम से उपलब्ध कराए गए चरम प्रदर्शन का आनंद ले सकेंगे। रियलमी स्मार्ट टीवी फुल एचडी 32 इंच में अल्ट्रा ब्राइट एफएचडी डिस्प्ले है।
30 जून से मिलेगा
इसमें डॉल्बी एटमॉस इमर्सिव ऑडियो, शक्तिशाली क्वाड कोर प्रोसेसर, गूगल सर्टिफाइड एन्ड्रॉयड 9 एवं ऑल इन वन स्मार्ट रिमोट के साथ 24 वॉट के क्वाड स्टीरियो स्पीकर हैं। इसका मूल्य 18,999 रुपए है और यह 29 जून से मिलेगा। रियलमी बड्स क्यू2 25डीबी (realme buds q2 25dB) तक के एक्टिव न्वाईज कैंसेलेशन के साथ आता है, इसमें 10मिमी बेस बूस्ट ड्राइवर, 88एमएस सुपर लो लेटेंसी (गेमिंग मोड), ट्रांसपेरेंसी मोड, 28 घंटों का टोटल प्लेबैक एवं रियलमी लिंक एप सपोर्ट है। इसका मूल्य 2499 रुपए है और यह 30 जून से मिलेगा।