नई दिल्ली. रियलमी ने आज अपनी जीटी सीरीज में नया सदस्य, रियलमी जीटी नियो 2 5जी प्रस्तुत किया। यह परफेक्ट बैलेंस प्रदान करने वाला प्रीमियम मिड-रेंज स्मार्टफोन है। जीटी परिवार में नियो के शामिल होने से रियलमी की एक नई शुरुआत हुई है, जिसमें जीटी अत्याधुनिक टेक्नॉलॉजी का प्रतीक है तथा नियो में रियलमी का भविष्य के लिए यूथफुल एवं आशान्वित दृष्टिकोण प्रदर्शित होता है। माधव शेठ, वाईस प्रेसिडेंट, रियलमी ने कहा कि इसकी कीमत 31299 रुपए से शुरू है।
