नई दिल्ली। स्मार्टफोन कंपनी रियलमी के ब्रांड डीजो ने दो नई स्मार्टवॉच डीजो वॉच 2 और डीजो वॉच प्रो का अनावरण किया, जिनकी कीमत क्रमश: 2999 रुपए और 4999 रुपए निर्धारित की गई है। ए 1.69-इंच डीजो वॉच 2 में 600निट्स हाई-ब्राइटनेस, 2.5डी ग्लास और प्रीमियम तथा मजबूत मेटल फ्रेम दिया गया है, जिसका यूजर्स पहले बार अनुभव करने जा रहे हैं। यह डिवाइस हृदय गति, नींद, एसपीओ 2 के साथ ही महिलाओं के मासिक धर्म चक्र को ट्रैक और मॉनिटर कर सकता है और 15 अलग-अलग स्पोट्र्स मोड के साथ-साथ ब्रीदिंग एक्सरसाइज में भी मदद करता है।
