मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) (RBI) के ट्विटर (Twitter) पर ‘फालोअर्स’ की संख्या 10 लाख को पार कर गई है. यह उपलब्धि हासिल करने वाला रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) दुनिया का पहला मौद्रिक प्राधिकरण हो गया है. माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर 10 लाख फालोअर्स के साथ कम मौद्रिक ताकत वाले रिजर्व बैंक (Reserve bank of India) ने अमेरिका के फेडरल रिजर्व तथा यूरोपीय केंद्रीय बैंक (यूसीबी) को पीछे छोड़ दिया है. इस तरह ट्विटर पर रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) सबसे लोकप्रिय केंद्रीय बैंक हो गया है.
केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के ट्विटर पर फालोअर्स 6.67 लाख
रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) के ट्विटर (Reserve Bank of India twitter account) हैंडल पर उपलब्ध सूचना के अनुसार उसके फालोअर्स की संख्या 27 सितंबर, 2020 को 9.66 लाख थी, जो रविवार 22 नवंबर, 2020 को 10,00,513 हो गई है. हालांकि, रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) अन्य केंद्रीय बैंकों की तुलना में ट्विटर से काफी देर से जुड़ा है, लेकिन उसने सबसे तेजी से यह उपलब्ध हासिल की है. दुनिया के सबसे शक्तिशाली केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के ट्विटर पर फालोअर्स की संख्या सिर्फ 6.67 लाख है. वहीं यूरोपीय केंद्रीय बैंक के फालोअर्स की संख्या 5.91 लाख है. अमेरिका का केंद्रीय बैंक मार्च, 2009 में ट्विटर से जुड़ा था. वहीं ईसीबी अक्टूबर, 2009 से ट्विटर से जुड़ा है.
जनवरी 2012 में शुरू हुआ था रिजर्व बैंक का ट्विटर खाता
85 साल पुराने रिजर्व बैंक का ट्विटर खाता (Reserve Bank of India twitter account) जनवरी, 2012 में शुरू हुआ था. रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकान्त दास (RBI Governor Shaktikanta Das) का अलग ट्विटर हैंडल है, जिस पर फालोअर्स की संख्या 1.35 लाख है. रिजर्व बैंक के गवर्नर दास (RBI Governor Shaktikanta Das) ने रविवार को ट्वीट किया, ‘रिजर्व बैंक के ट्विटर खाते (Reserve Bank of India twitter account) पर आज फालोअर्स की संख्या 10 लाख हो गई है. इसके लिए रिजर्व बैंक (Reserve bank of India) में मेरे सभी सहयोगियों को बधाई.’
चौबीस घंटों में रिजर्व बैंक ने दो बैंकों पर लगायीं कई पाबंदियां