नई दिल्ली। ओरिएंट इलेक्ट्रिक लिमिटेड (Orient Electric Limited) ने हर जगह ताजी एवं स्वस्थ हवा के महत्त्व को उजागर करते हुए नए मॉडल्स के साथ अपनी Orient एयर कूलर्स (Orient Air Coolers) की रेंज का विस्तार किया है। प्रीमियम डिजाइनों और फिनिश वाले यह नये मॉडल्स अनूठी एरोफैन टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं, जो हवा का उच्च और 20 फीसदी ज्यादा दूर तक प्रवाह देती है।
Orient Air Coolers में एंटी-डस्ट और एंटी-बैक्टीरियल फिल्टर्स
ओरिएंट इलेक्ट्रिक लिमिटेड (Orient Electric Limited) में होम अप्लायंसेज के बिजनेस हेड सलिल कप्पूर ने कहा कि ओरिएंट एयर कूलर्स (Orient Air Coolers) में एंटी-डस्ट और एंटी-बैक्टीरियल फिल्टर्स भी होते है, जो स्वच्छ और सांस लेने योग्य हवा देने में मदद करते हैं। अभी ओरिएंट की एयर कूलर्स रेंज (Orient Air Coolers) में 60 से ज्यादा एसकेयू हैं, जिनकी टैंक क्षमताएं 7 लीटर से लेकर 105 लीटर तक है।