शनिवार, अप्रैल 05 2025 | 01:49:43 AM
Breaking News
Home / मनोरंजन / सलमान खान की इस फिल्म में विलेन बने रणदीप हुड्डा, कहा- इस बार वो मेरे पीछे होंगे

सलमान खान की इस फिल्म में विलेन बने रणदीप हुड्डा, कहा- इस बार वो मेरे पीछे होंगे

नई दिल्ली। सलमान खान की आने वाली फिल्म ‘राधे योर मोस्ट वांटेड भाई’ (‘Radhe Your Most Wanted Bhai’) ईद पर रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में मुख्य भूमिका में सलमान खान, दिशा पाटनी हैं। साथ ही विलेन का किरदान रणदीप हुड्डा निभाएंगे। फिल्म की शूटिंग अभी बाकी है। इस फिल्म से सलमान के तो कई लुक सामने आ चुका है, लेकिन अभी तक रणदीप हुड्डा के खलनायाक वाले किरदार का लुक सामने नहीं आया है।

राधे पूरी तरह से वांटेड की तरह एक्शन फिल्म

इस दौरान रणदीप हुड्डा ने सलमान को लेकर एक बयान दिया है। रणदीप ने बताया कि वह इस फिल्म में विलेन किसके कहने पर बने और क्यों बने हैं। खबरों की मानें तो फिल्म राधे पूरी तरह से वांटेड की तरह एक एक्शन फिल्म है। इस फिल्म में भी स्क्रीन पर पूरी तरह से एक्शन और दमदार डायलॅाग है।

सलमान के कहने पर निभा रहे विलन का किरदार

एक इंटरव्‍यू के दौरान रणदीप ने कहा कि इस बार सलमान खान सिर्फ एक्शन करते हुए नजर आयेंगे। साथ ही उन्होंने बताया कि सलमान के कहने पर वो इस फिल्म में विलेन के किरदार के लिए राजी हुए। रणदीप ने यह भी बताया कि ‘मैं सलमान का एक इंसान और एक अभिनेता के रूप में सम्मान करता हूं। उनका काम करने का एक निश्चित तरीका है। हमने पहले भी साथ काम किया और काफी मजे भी किए। मैंने किक में सलमान का पीछा किया और सुल्तान में उनका कोच बना। इस बार मैं देखूंगा कि उन्होंने इस फिल्म में मुझसे कितना सीखा है। इस बार वो मेरे पीछे होंगे और मैं उन्हें नुकसान पहुंचाने कोशिश करूंगा।

Check Also

सलमान खान ने IPL ओपनिंग इवेंट छोड़ा, TB जागरूकता मैच को दिया समर्थन

Mumbai. सलमान खान सिर्फ एक सुपरस्टार ही नहीं, बल्कि देश के सबसे दरियादिल और सामाजिक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *