मंगलवार, अप्रैल 08 2025 | 10:37:29 PM
Breaking News
Home / रीजनल / परिवहन सेवा फण्ड का प्रवाह सुचारु रूप से हो : मुख्य सचिव
Flow of transport service fund should be smooth: Chief Secretary

परिवहन सेवा फण्ड का प्रवाह सुचारु रूप से हो : मुख्य सचिव

जयपुर। राजस्थान परिवहन आधारभूत विकास निधि की 19वीं बैठक मुख्य सचिव उषा शर्मा की अध्यक्षता में बुधवार को शासन सचिवालय में आयोजित की गई। मुख्य सचिव ने बैठक में परिवहन सेवाओं की समीक्षा करते हुए कहा की परिवहन सेवाओं से सम्बंधित फण्ड का प्रवाह सुचारु रूप से होना चाहिए और कोशिश कि जानी चाहिए की फण्ड की कमी के कारण परिवहन से सम्बंधित कोई सेवा लंबित न हो।

सुविधाओं को विकसित करने पर ध्यान दें

मुख्य सचिव ने कहा कि राजस्थान राज्य परिवहन निगम सहित अन्य सार्वजनिक परिवहन सेवाओं में सुविधाओं को विकसित करने पर ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि राज्य में सुव्यवस्थित, सुरक्षित, द्रुतगामी, प्रदूषण रहित यातायात व्यवस्था के विकास एवं प्रबंधन, श्रछछन्त्ड की शर्तों की क्रियान्विति हेतु राजस्थान परिवहन आधारभूत विकास निधि का गठन किया गया है।

ये भी रहे मौजूद

उन्होंने राजस्थान राज्य परिवहन निगम, जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड एवं कोटा बस सर्विस सहित अन्य संचालित सेवाओं के संचालन को ध्यान में रखते हुए योजना बनाकर परिवहन संचालन करने के निर्देश दिए। बैठक में स्वायत शासन विभाग के शासन सचिव जोगाराम उपस्थित थे तथा अजिताभ शर्मा सीएमडी, जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड, कन्हैया लाल स्वामी आयुक्त, परिवहन विभाग विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जुड़े।

Check Also

सामाजिक बदलाव में महिलाओं का योगदान उल्लेखनीय, महिलाएं नई पीढ़ी में संस्कृति और संस्कारों की संवाहक-उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी

जयपुर। अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा राजस्थान प्रदेश सभा के महिला प्रकोष्ठ की प्रादेशिक कार्यकारिणी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *