अजीतगढ़ सीकर.
आसपुरा गांव में बलाई मोहल्ला वार्ड नम्बर ५ में मकानों में बारिश का पानी भरने से निवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रोड़ निर्माण कार्य के लिए रास्ते में मिटï्टी गिराई गई है जिसकी वजह से रास्ता बंद पड़ा है। यहां के निवासियों का कहना है कि मिट्टी गिराते वक्त मकान के लेवल का ध्यान नहीं रखा गया। इस बात की जानकारी सरपंच को भी दी गई परंतु उन्होंने भी कार्रवाई नहीं की जिसकी वजह से ये समस्या हुई है। सूत्रों के अनुसार बलाई मोहल्ला में पंचायत ने किसी भी निर्माण कार्य का प्रस्ताव ही नहीं भेजा। निवासियों का कहना है कि सरपंच ने इस मोहल्ले में ऐसे ही सड़क पर मिट्टी डलवा दी जिसकी वजह से मकानों को नुकसान पहुंच रहा है।
Tags aaspura village sikar hindi news for rain water enter houses hindi samachar
Check Also
सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का जन-जन को मिले लाभ- जिला कलक्टर
साप्ताहिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिये निर्देश जयपुर। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी …