शुक्रवार, अप्रैल 04 2025 | 02:14:08 PM
Breaking News
Home / राजकाज / Railway का होगा निजीकरण, बंद होंगी यात्रियों को मिलने वाली सुविधाएं? जानें क्या है सच
Railway will be privatized, facilities will be closed to passengers Know what is true

Railway का होगा निजीकरण, बंद होंगी यात्रियों को मिलने वाली सुविधाएं? जानें क्या है सच

नई दिल्ली। सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी दिनों से एक वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है जिसमें दावा किया दा रहा है कि अब भारतीय रेलवे (Indian Railways) का पूरी तरह से निजीकरण किया जाएगा. इस पोस्ट से लोगों के बीच खलबली मच गई है कि कहीं आने वाले वक्त में ट्रेनों का किराया भी आसमान न छूने लगे. ये मैसेज ट्विटर से लेकर वॉट्सऐप पर भी काफी लोगों के बीच शेयर किया जा रहा है. हालांकि अभी तक इस मामले को लेकर न ही सरकार की ओर से कोई प्रतिक्रिया आई और न ही रेल मंत्री (Railway Minister) ने रेलवे के निजीकरण होने को लेकर कोई टिप्पणी की है.

PIB ने कहा दावा फर्जी

वायरल पोस्ट (Viral post) में दावा किया जा रहा है कि ‘भारतीय रेलवे (Indian Railways) का पूरी तरह से निजीकरण किया जाएगा और साथ ही मासिक पास और वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाली छूट, जैसी सुविधाएं समाप्त कर दी जाएंगी.’ पीआईबी (PIB) की फैक्ट चेक टीम (Fact Check Team) ने इसे महज एक अफवाह बताया है और कहा कि रेलवे का कोई निजीकरण नहीं होना जा रहा है. PIB Fact Check ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर लिखा, #PIBFactCheck: यह दावा फर्जी है. केंद्र सरकार द्वारा ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है.

अब ट्रेन के टिकट पर अलग से चुकानी होगी ये नई फीस, रेलवे से सफर होगा महंगा

Check Also

प्रदेश वरिष्ठ नागरिक संघ के तृतीय अखिल भारतीय अधिवेशन के समापन में शरीक हुईं उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी

वृद्ध जनों के लिए सरकारी घोषणाऐं धरातल पर उतरें इसके लिए सरकार कर रही है …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *