नई दिल्ली. आर.अश्विन ने जबसे आईपीएल मैच के दौरान मंकाडिंग का इस्तेमाल करके जोस बैटलर को आउट किया तबसे वह लगातार दिग्गजों के निशाने पर हैं। सोशल मीडिया पर ऐसे लोगों की तदाद बहुत ज्यादा है जो यह कह रहे हैं कि अश्विन को ऐसा नहीं करना चाहिए था और यह करना खेल भावना के खिलाफ है। हालांकि अब अश्विन को क्रिकेट खेल का जेंटमेन कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ का साथ मिला गया हैं। राहुल द्रविड़ ने अश्विन की आलोचना करने को गलत बताया है। उन्होंने कहा कि अगर वह उनकी जगह होते तो सबसे पहले को चेतावनी देते।
