नई दिल्ली. क्वांटम एक्टिविज्म विलेज फाउंडेशन ने दिल्ली में क्वांटम एक्टिविज्म विश्वविद्यालय लॉन्च करने की घोषणा की। संस्थापक डॉ अमित गोस्वामी ने बताया कि भारत सेंटर ऑफ क्वांटम एक्टिविज्म का वैश्विक मुख्यालय होगा। इस बारे में क्वांटम एक्टिविज्म विलेज फाउंडेशन के सीईओ दिनेश कुकरेजा ने कहा हम 100 करोड रुपए के शुरुआती निवेश के साथ क्वांटम एक्टिविज्म विश्वालयम की स्थापना करने जा रहे हैं, जिसमें एक कम्युनिटी लिविंग स्पेस भी होगा। विश्वालयम लगभग 300 एकड़ जमीन पर फैला होगा जिसमें समग्र जीवन को बढ़ावा देने, पूरी तरह से आत्मनिर्भर होने और जीवन के विभिन्न क्षेत्रों से पेशेवरों और नेताओं के लिए परिवर्तनकारी शिक्षण और सीखने के लिए वातावरण प्रदान किया जाएगा। इसमें ध्यान, आत्म उपचार, अपने भोजन को उगाना, ऊर्जा और अपशिष्ट प्रबंधन के लिए अनुकूल स्थान होंगे।
