शनिवार, अप्रैल 05 2025 | 09:02:18 PM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / नीट की गुणवत्तापूर्ण तैयारी अब और सुलभ : नीट-2026 के परीक्षार्थियों के लिए लाइव कोर्स साबित होगा गेम-चेंजर

नीट की गुणवत्तापूर्ण तैयारी अब और सुलभ : नीट-2026 के परीक्षार्थियों के लिए लाइव कोर्स साबित होगा गेम-चेंजर

नीट-पावर प्लस लाइव कोर्स में एलन के विख्यात अनुभवी फैकल्टीज और एलन स्टडी पैटर्न का लाभ मात्र 9990 रुपए में

 

New delhi. देश के प्रमुख कोचिंग संस्थान एलन करियर इंस्टीट्यूट (Allen Career Institute) की डिजिटल शाखा एलन ऑनलाइन की ओर से मात्र 9990 रुपए की शुरुआती कीमत पर यूनीक लाइव नीट पैकेज की घोषणा की गई है। नीट-2026 की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स के लिए यह नीट-पॉवर प्लस कोर्स विशेष रूप से एड-ऑन रिसोर्स के रूप में डिजाइन किया गया है। इस कोर्स में एलन कोटा की अनुभवी व एक्सपर्ट फैकल्टीज की लाइव क्लासेज शामिल हैं, जो कि पूरे देश के स्टूडेंट्स के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करेगी।

 

यह नया पैकेज आज से एलन डॉट इन पर उपलब्ध होगा। इसकी कक्षाएं मई के दूसरे सप्ताह में शुरू होंगी। इस घोषणा के बाद नीट पॉवर प्लस के माध्यम से मात्र 9990 रुपए की शुरुआती कीमत में देश के किसी भी कोने में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स की एलन कोटा की अनुभवी व एक्सपर्ट फैकल्टीज से पढ़ाई की इच्छा पूरी हो सकेगी।

एलन डिजिटल की सीईओ आभा माहेश्वरी ने बताया कि देश में मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट के स्टूडेंट्स अपनी तैयारी को मजबूती देने के लिए गुणवत्तापूर्ण अतिरिक्त संसाधनों की तलाश में रहते हैं। इस कोर्स की विशेष कीमत यह दर्शाती है कि एलन ऑनलाइन देश के हर स्टूडेंट तक एलन की असाधारण शिक्षा पद्धति और अध्ययन सामग्री पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। यह कोर्स स्टूडेंट्स की नीट की तैयारी को उत्कृष्टता प्रदान करते हुए प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन के लिए डिजाइन किया गया है। पैकेज में नीट-2026 की तैयारी को मजबूत करने के लिए सभी आवश्यक टॉपिक्स शामिल किए गए हैं।

मुख्य विशेषताएं

– एलन कोटा के अनुभवी फैकल्टीज द्वारा इंटरेक्टिव लाइव क्लासेज।
– 24 घंटे डाउट साल्विंग सपोर्ट
– नीट-यूजी एग्जाम के अनुरूप व्यापक प्रैक्टिस मटेरियल
– स्टूडेंट्स की प्रगति, क्षमता और कमजोरियों को परखने के लिए एक्सपर्ट्स द्वारा तैयार नियमित टेस्ट।
– एलन एप का लाभ, जिसमें फ्लैश कार्ड, कस्टम प्रैक्टिस, स्कोर बूस्टर और बहुत कुछ शामिल है।

9990 रुपए की शुरुआती कीमत पर नीट पॉवर प्लस उन स्टूडेंट्स के लिए आकर्षक है जो सुविधानुसार लाइव इंटरेक्टिव क्लासेज में गुणवत्तापूर्ण गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की चाह रखते हैं। बिना किसी बड़े खर्च के यह नीट स्टूडेंट्स के लिए एक एड-ऑन रिसोर्स है।

Check Also

लुपिन फाउंडेशन की राज्यस्तरीय वर्कशॉप से सुधरेगी राजस्थान की स्वास्थ्य प्रणाली

जयपुर. ग्लोबल फार्मा कंपनी लुपिन लिमिटेड (Global Pharma Company Lupin Ltd) की सीएसआर शाखा, लुपिन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *