नई दिल्ली. भारत के सबसे बड़े ऑनलाइन डेस्टिनेशंस में से एक पर्पल डॉट कॉम ने विश्वप्रसिद्ध कॉस्मेटिक्स ब्रांड फेसेज कैनेडा का अधिग्रहण करने की घोषणा की। यह ब्रांड मालिकाना हक के व एक्वायर्ड ब्यूटी ब्रांड्स के पर्पल समूह में शामिल हो जाएगा, जिसमें गुड वाईब्स, कार्मेसी और एनवाईबे भी मौजूद हैं। मनीष तनेजा, कोफाउंडर, पर्पल डॉट कॉम ने कहा, हम फेसेज कैनेडा का पर्पल परिवार में स्वागत करते हैं। यह ब्रांड हमारे सिद्धांतों का प्रतिनिधित्व करता है और सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी सभी लोगों तक पहुंचाता है।
