नई दिल्ली. ऑनलाइन ब्यूटी डेस्टिनेशंस में से एक पर्पल डॉट कॉम ने 75 मिलियन डॉलर की फंडिंग की घोषणा की एवं सेक्वा कैपिटल इंडिया एवं ब्लूम वेंचर्स द्वारा प्रतिबद्धता दृढ़ करने के साथ कैप टेबल पर केदारा का स्वागत किया। यह फंडिंग छ: महीने पहले वर्लिनवेस्ट, ब्लूम वेंचर्स, जेएसडब्लू वेंचर्स तथा पहली बार के निवेशक सेक्वा कैपिटल इंडिया द्वारा 45 मिलियन डॉलर की फंडिंग के बाद की गई है। इस निवेश से अगले पाँच सालों में छ: से आठ गुना वृद्धि प्रदान करने का कंपनी का उद्देश्य मजबूत होगा। मनीष तनेजा, को-फाउंडर, पर्पल डॉट कॉम ने कहा, हम केदारा के साथ गठबंधन करके उत्साहित हैं।
Tags purple online beauty destination
Check Also
पीआर 24×7 के नाम जुड़ी एक और उपलब्धि, फाउंडर अतुल मलिकराम को बिज़नेस प्रिज़्म के ’10 मोस्ट आइकॉनिक लीडर्स इन इंडिया 2024′ सम्मान से नवाजा गया
इंदौर – देश की प्रमुख कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन एजेंसी पीआर 24×7 के फाउंडर, अतुल मलिकराम को …