नई दिल्ली। ऑनलाइन ब्यूटी डेस्टिनेशंस पर्पल डॉट कॉम (Online beauty destinations purple.com) ने वर्लिनवेस्ट, सिकोया कैपिटल इंडिया, ब्लम वेंचर्स और जेएसडब्ल्यू वेंचर्स से 330 करोड़ का सौदा किया। यह निवेश अगले 4 से 5 वर्षों में 8 से 10 गुना की वृद्धि करने की ब्रांड की महत्वाकांक्षा को और बढ़ाएगा। पर्पल डॉट कॉम (Online beauty destinations purple.com) के सह-संस्थापक मनीष तनेजा (Co-founder Manish Taneja) ने बताया कि कोविड से प्रभावित वर्ष के दौरान भी हमने पिछले तीन सालों के लिए 90 प्रतिशत जीएमवी सीएजीआर दर्ज किया है।
गुड वाइब्स पहले से ही 150 करोड़ रुपए का ब्रांड
गुड वाइब्स पहले से ही 150 करोड़ रुपए का ब्रांड है। यह निवेश पर्पल को मल्टी-बिलियन डॉलर, डिजिटल-फस्र्ट, ब्यूटी एवं पर्सनल केयर एंटरप्राइज बनाने में मदद करेगा। सिकोया कैपिटल इंडिया ने इनोवेटिव स्टार्टअप्स में शुरुआती निवेशों के साथ अन्य कंपनियों से पहले सफलतापूर्वक बाजार की आवश्यकताओं की पूर्ति की है और बायजुष्स (Byjushas), ओयो (Oyo), ओला (Ola), जोमैटो (Zomato) और फ्रेशवक्र्स (FreshWorks) जैसे भारतीय यूनिकॉर्न के साथ भागीदारी की है।
मोबाइल बिल, OTT सब्सक्रिप्शन हो जाएगा फेल! 1 अप्रैल से बदल जाएंगे ये नियम