नई दिल्ली. भारतीयों के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है। खाड़ी देशों में भारतीय हमेशा आते-जाते रहते हैं। ऐसे में अगर वहां के एयरपोर्ट में इंडियन करेंसी का चलन शुरु हो जाए, तो फिर ये बात सोने पे सुहागा है। दुबई के एयरपोर्ट में अब इंडियन करेंसी का चलन शुरु हो गया है। दुबई में ड्यूटी फ्री दुकानों पर स्वीकार की जाने वाली 16वीं करेंसी है। दिसंबर 1983 में दूसरी मुद्राओं को स्वीकार किये जाने की शुरुआत हुई थी। दुबई के गल्फ न्यूज समाचार के मुताबिक, इंडियन करेंसी दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के सभी तीन टर्मिनल और अल मख्तूम एयरपोर्ट पर स्वीकार किए जाने लगे हैं। एयरपोर्ट पर ड्यूटी फ्री दुकान के एक कर्मचारी ने समाचार पत्र को बताया कि हमने इंडियन करेंसी लेना शुरु कर दिया है। इस खबर में कहा गया है कि पिछले साल दुबई एयरपोर्ट से तकरीबन 9 करोड़ यात्री गुजरे थे। जिनमें से 1.22 करोड़ इंडियन थे। आपको बता दें कि अभी तक इंडियंस को दुबई एयरपोर्ट की फ्री दुकानों से खरीदारी करने पर सामान की कीमत डॉलर, दिरहम्स, या यूरो में चुकानी पड़ती थी।
