सोमवार, अप्रैल 07 2025 | 08:00:59 PM
Breaking News
Home / रीजनल / जिला आयोजन समिति की बैठक में आमजन के मुद्दों पर हुई चर्चा

जिला आयोजन समिति की बैठक में आमजन के मुद्दों पर हुई चर्चा

जिला प्रमुख रमा देवी चोपड़ा की अध्यक्षता में बैठक का हुआ आयोजन

 

जयपुर। जिला प्रमुख रमा देवी चोपड़ा की अध्यक्षता में शनिवार को जिला आयोजन समिति की बैठक का आयोजन हुआ। जिला परिषद सभागार में आयोजित इस बैठक में समिति के सदस्य जनप्रतिनिधियों ने आमजन से जुड़े मुद्दों पर अधिकारियों से चर्चा की।
बैठक में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत दूदू में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- 100 से ग्राम गुर्जरों की ढाणी एवं कोटखावदा के रूपाहेड़ी कलां काशीपुरा रोड से भगवतपुरा गांव तक सड़क निर्माण के प्रस्तावों को समिति द्वारा अनुमोदन प्रदान किया गया।
बैठक में जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रतिभा वर्मा, जिला आयोजन समिति के सचिव एवं मुख्य आयोजना अधिकारी रामेश्वर प्रसाद मीणा के साथ सार्वजनिक निर्माण विभाग, कृषि विभाग, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग, विद्युत विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों ने शिरकत की।

Check Also

Center and states start joint investigation of drug factories

राजस्थान मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन, स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण हेतु सीएसआर से फंड स्वीकृति जारी

जयपुर। राजस्थान मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन ने प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए वित्तीय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *