नई दिल्ली। अग्रणी सूचना देने वाले सोशल प्लेटफार्म ‘पब्लिक एप (Public App’s) ने ‘पब्लिक के हीरो कैम्पेन (Public K Hero Campaign) की घोषणा की है जिसका उद्देश्य वास्तविक जीवन के साहसी और प्रेरक नायकों की कहानी को सामने लाना और उनका सम्मान करना। इस कैम्पेन के लिए देश भर से नामांकन आमंत्रित किए जा रहे है, इस हेतु लोग अपने वीडियो या जिन्हें वे नामांकित करना चाहते हों उनके वीडियो भेजें, जिसमें उन्हें समाज की सेवा करते हुए दिखाया जा रहा हो।
पब्लिक एप पर राष्ट्रीय स्तर पर प्रचारित
सबसे पसंदीदा और प्रभावी कार्य को पब्लिक एप (Public App’s) पर राष्ट्रीय स्तर पर प्रचारित किया जाएगा। पब्लिक के फाउंडर व सीईओ अजहर इकबाल ने कहा कि इन लोगों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान तो मिलेगी ही साथ ही भारत सरकार में केन्द्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन (Minister dr. harshwardhan) (स्वास्थ्य व परिवार कल्याण) विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी द्वारा एक वीडियो संदेश में सराहा भी जाएगा, जो पब्लिक एप से प्रसारित किया जाएगा।