नई दिल्ली. लक्ष्मण उटेकर के निर्देशन में बनी फिल्म श्लुका छुपीश् बॉक्स ऑफिस पर रुकने का नाम ही नहीं ले रही हैं। फिल्म की ताबड़तोड़ कमाई जारी है। मूवी ने पहले वीकेंड में उम्मीद से कहीं ज्यादा 32.13 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। अब मूवी को महाशिवरात्रि हॉलीडे का भी फायदा मिल गया हैं। ट्रेड एनालिस्ट तरण आर्दश के मुताबिक फिल्म ने चौथे दिन 7.90 करोड़ की कमाई की। अब तक भारत में फिल्म कुल कमाई 40.03 करोड़ की कमाई कर चुकी है। फिल्म जल्द ही 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी। लुका छुपी में कार्तिक आर्यन और कृति सेनन मुख्य भूमिका में हैं। लुका छुपी का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस बिजनेस 8 करोड़ 1 लाख रुपये रहा और दूसरे दिन इसने 10 करोड़ 8 लाख रुपये की कमाई कीण् तीसरे दिन फिल्म ने 14.04 करोड़ का बिजनेस किया। इस फिल्म ने प्यार का पंचनामा 2 का 6.80 करोड, सोनू के टीटू की स्वीटी 6.42 करोड़ ,और प्यार का पंचनामा 1 जैसी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
