नई दिल्ली. लिंकन फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड ने सितम्बर 2021 को पूरे होते वित्त वर्ष 2022 के दूसरी तिमाही के लिए 22.88 करोड़ के शुद्ध मुनाफे की सूचना दी है जो कि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही से 13.27 फीसदी ज्यादा है। वित्त वर्ष 2021-22 के दूसरी तिमाही के लिए कंपनी की कुल आय 129.41 करोड रही, जो कि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के लिए 123.51करोड़ की कुल आय से 4.78 फीसदी अधिक थी। वित्त वर्ष 2021-22 के दूसरी तिमाही के लिए कंपनी की एबिटा 31.95 करोड़ रहा। गुजरात के महेसाणा में हाल ही में हस्तगत किए हुए प्लान्ट से कंपनी सिफेलोस्पोरिन प्रोडक्ट्स लॉन्च करने की योजना रखती है। प्रबंध निदेशक, महेंद्र पटेल ने परिणामों और प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए कहा “कंपनी ने तिमाही के दौरान एक मजबूत परिचालन और वित्तीय प्रदर्शन दिया है और भविष्य में हमारे विकास संख्या में सुधार करने के लिए आश्वस्त है। हाल ही में कंपनी को ऑस्ट्रेलिया के मेडिसिन्स एंड मेडिकल डिवाइसेज रेगुलेटर- थेरेप्यूटिक गुड्स एडमिनिस्ट्रेशन (TGA) से भी अपनी खात्रज फैसिलिटी के लिए अप्रूवल मिला है। TGA और EU GMP अनुमोदन निर्यात बाजार में कंपनी की उपस्थिति को और मजबूत करेंगे। रणनीतिक विकास पहल, उत्पाद और भौगोलिक विस्तार, परिचालन दक्षता निकट से मध्यम अवधि में सभी हितधारकों के लिए मूल्य को अधिकतम करने की संभावना है।”
Tags Lincoln Pharma
Check Also
पीआर 24×7 के नाम जुड़ी एक और उपलब्धि, फाउंडर अतुल मलिकराम को बिज़नेस प्रिज़्म के ’10 मोस्ट आइकॉनिक लीडर्स इन इंडिया 2024′ सम्मान से नवाजा गया
इंदौर – देश की प्रमुख कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन एजेंसी पीआर 24×7 के फाउंडर, अतुल मलिकराम को …