मंगलवार, दिसंबर 03 2024 | 10:42:56 PM
Breaking News
Home / कृषि-जिंस / त्योहारों से पहले उपभोक्ताओं पर महंगाई की मार

त्योहारों से पहले उपभोक्ताओं पर महंगाई की मार

नई दिल्ली. उपभोक्ताओं को वस्तुओं के बढ़ते मूल्यों के कारण महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है। खासकर घरों में इस्तेमाल होने वाले खाद्य तेल की कीमतें बहुत बढ़ गई हैं। खाद्य तेल में सबसे ज्यादा उपभोग आयातित पाम तेल का होता है, जिसके बाद सोयाबीन और सूरजमुखी के तेल का स्थान आता है। उदाहरण के लिए, भारत में इस्तेमाल होने वाला 94.1 प्रतिशत पाम तेल खाने के सामान और रसोई के लिए इस्तेमाल होता है। सरकार ने 30 जून से लेकर 30 सितंबर, 2021 तक कच्चे पाम तेल पर कस्टम शुल्क कम करके 35.75 प्रतिशत से घटाकर 30.25 प्रतिशत कर दिया है और रिफाईंड पाम तेल पर कस्टम शुल्क 49.5 प्रतिशत से घटाकर 41.25 प्रतिशत कर दिया है, ताकि रिटेल बाजार में कीमतें कम हो सकें। हालांकि इससे कोई फर्क नहीं पड़ा और इस घोषणा के बाद कीमतें 6 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ गईं। पाम तेल की कीमतें बढऩे से भारतीय अर्थव्यवस्था में पहले से ही आसमान छू रही खाने एवं ईंधन की कीमतें और ज्यादा बढ़ेगी। इससे प्रदर्शित होता है कि भारतीय उपभोक्ता को कहीं भी राहत नहीं है।  उपभोक्ता मामले विभाग, खाद्य एवं जन वितरण के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, पाम तेल (पैकेट बंद) का औसत खुदरा मूल्य मई, 2021 में 131.69 रु. प्रति किलो था, जो पिछले 11 सालों में सर्वाधिक था।

 

Check Also

eeki growing footprint, plans to expand business abroad in Madhya Pradesh, Maharashtra and Tamil Nadu as well as Oman

ईकी के बढ़ते पदचिन्ह, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और तमिलनाडु के साथ ही विदेश में ओमान में व्यापार विस्तार की योजना

700 करोड़ रुपए के निवेश के साथ होगा विस्तार, यूएई, सिंगापुर और यूरोप में भी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *