जयपुर। छोटे दुकानदारों को सरकार बड़ी राहत देने की तैयार कर रही है। दुकानदारों को हर साल रजिस्ट्रेशन रिन्यु कराने के झंझट से छुटकारा मिल सकता है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सरकार दुकानदारों के लिए जल्द वन टाइम लाइसेंस पॉलिसी ला सकती है। इससे हर साल लाइसेंस के रिन्यू का झंझट जल्द खत्म होगा। एक बार रजिस्ट्रेशन पर 10 साल कारोबार का लाइसेंस मिलेगा। अभी अलग-अलग कारोबार के लिए अलग-अलग लाइसेंस लेने होते हैं। सूत्र के मुताबिक नेशनल रिटेल ट्रेड पॉलिसी के तहत ये नई नीति आएगी। वाणिज्य मंत्रालय नई पॉलिसी पर काम कर रहा है। इज ऑफ डूइंग बिजनेस के लिए श्रम मंत्रालय से भी सिफारिश की गई।
