जयपुर। जून तिमाही में जीडीपी (GDP) में करीब 24 फीसदी की भारी गिरावट के बाद सरकार ने इकोनॉमी (Economy) के लिए एक और राहत पैकेज देने की तैयारी तेज कर दी है. इस बार मिडिल क्लास (Middle Class) और छोटे कारोबारी पर फोकस हो सकता है. सूत्रों ने बताया कि इस बार छोटे कारोबारी और मध्यम वर्ग के लोगों को फोकस में रखकर राहत पैकेज (relief package) लाया जा सकता है. गौरतलब है कि कोरोना संकट (Corona Crisis) में केंद्र सरकार (Central Government) पहले करीब 20 लाख करोड़ रुपये का पैकेज दे चुकी है.
सरकार दूसरा राहत पैकेज लाने की तैयारी कर रही
सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार कृष्णमूर्ति वी सुब्रमण्यम (Krishnamurthy V Subramaniam) ने हाल में कहा था कि बहुत जल्द इकोनॉमी के लिए दूसरे राहत पैकेज का ऐलान हो सकता है. उनके बयान के आधार पर यह बात कही जा सकती है कि सरकार दूसरा राहत पैकेज लाने की तैयारी कर रही है. अब लॉकडउन (Lockdown) खत्म हो चुका है और ज्यादातर राज्यों में इकोनॉमी खुल चुकी है, इसलिए सरकार को लगता है कि यह वक्त दूसरा राहत पैकेज लाने के लिए मुफीद है और इसका अच्छा फायदा मिलेगा.
Finance Ministry में लगातार चल रही बैठकें
अर्थव्यवस्था को किस तरह पटरी पर लाया जाए इसके लिए वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) में पिछले दो महीने से लगातार उच्च स्तरीय बैठकें चल रही हैं. अब जीडीपी (GDP) के आंकड़ों ने इस प्रयास को और तेज कर दिया है. गौरतलब है कि जून तिमाही में भारत के जीडीपी (GDP of India) में 23.9 फीसदी की गिरावट आई है.
इस साल विकास दर शून्य से ऊपर रहने की संभावना को खारिज नहीं किया जा सकता: रंगराजन