जोधपुर: एनएसई लिस्टेड फर्नीचर ब्रांड प्रीति इंटरनेशनल ने हाल ही में आयोजित अपनी बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स की मीटिंग में 30,11,000 वॉरंट्स को प्रिफ्रेंशियल बेसिस पर इक्विटी शेयर्स में कन्वर्ट करने पर अप्रूवल दे दिया है। इन इक्विटी शेयर्ड का मूल्य 10 रुपय प्रति शेयर रहेगा। खास बात यह है कि शंकर शर्मा, आशीष चुग, पोरिन्जु वेलियत, ओक्युलस कैपिटल ग्रोथ फण्ड आदि जैसे बड़े निवेशकों ने अपना पैसा लगाया है। कंपनी ने नेशनल स्टॉक एक्सचैंज को भी इसकी सुचना देते हुए, एक्सचैंज की वेबसाइट पर भी इस जानकारी को अपलोड कर दिया है। बता दे कि, कंपनी कुछ समय पहले ही अपने वित्तीय वर्ष 2021-22 ने परिणामों की घोषणा भी करी थी जिसमें 437.5 लाख रुपये के नेट प्रॉफिट में 41.6 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की थी और ऑपरेशन्स से टोटल रेवेन्यु में 54.5 प्रतिशत की वृद्धि से 5,725.43 लाख रुपये रहा था। साथ ही, मार्च 2022 में कंपनी ने एनएसई के एसएमई ईमरज से मेन बोर्ड में भी मूव किया था। प्रीति इंटरनेशनल के सीईओ रितेश लोहिया ने कहा, ‘हम कंपनी को स्ट्रांग फंडामेंटल्स पर चलते है, जहाँ ग्राहकों को क्वालिटी प्रोडक्ट और निवेशकों को रिटर्न देना। हमें ख़ुशी है कि हमारे प्रिफ्रेंशियल शेयर्स इशू में बड़े निवेशकों ने रूचि दिखाई और निवेश भी किया। हम निवेशकों को अच्छा रिटर्न देते रहे है और आगे भी अपने हमारा प्रयास रहता है की बुक्स हमेशा प्रॉफिट में क्लोज हो और निवेशकों को अच्छा रिटर्न दे सके।
