इंदौर| देश की दिग्गज पीआर कंपनियों में से एक, पीआर 24X7 ने हाल ही में डिजिटल मार्केटिंग क्षेत्र की जानी मानी संस्था (एसओआईएल) सॉइल ग्लोबल के साथ सहयोग की घोषणा की है। इस गठजोड़ के अंतर्गत पीआर 24X7 के 100 से अधिक पीआर प्रोफेशनल्स को डिजिटल मार्केटिंग का सम्पूर्ण प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाएगा। इस प्रोग्राम का कार्यकाल 6 महीने का रखा गया हैं जिसके पीछे कंपनी का मकसद अपने कर्मचारियों के डिजिटल मार्केटिंग स्किल्स को बढ़ावा देना है। लगभग दो दशक के लम्बे सफर के साथ पीआर 24X7 ने ट्रेडिशनल पीआर के मेले में सफलतापूर्वक एक बेंचमार्क स्थापित किया है, और मौजूदा कदम के साथ कंपनी, अपने कर्मचारियों को डिजिटल पीआर में भी प्रवेश करने के लिए तैयार कर रही है।
