जयपुर। टेक्नोलॉजी से प्रेरित बीमा ब्रोकिंग कंपनी सिम्बो इंश्योरेंस ने राजस्थान में माइक्रो एंटरप्रेन्योर्स (लघु उद्यमियों) को बीमा उत्पादों की एक विविध श्रेणी को बेचने में सक्षम बनाने के लिए बहुभाषी प्वाइंट ऑफ सेल पर्सन (पीओएसपी) मोबाइल एप लॉन्च किया है। हिंदी और अंग्रेजी में उपलब्ध, पीओएसपी एप पंजीकृत बीमा सलाहकारों को देश में किसी भी स्थान से स्वास्थ्य बीमा, मोटर बीमा और जीवन बीमा जैसी पॉलिसी बेचने के योग्य बनाता है। सिम्बो इंश्योरेंस के को-फाउंडर और सीईओ अनिक जैन ने बताया कि सिम्बो का पीओएसपी एप बेहद सुविधाजनक है और यह भागीदारों को पीओएसपी के रूप में साइन-अप करने, बीमा उत्पादों को बेचने और उद्धरणों और आयोगों पर नजर रखने में सक्षम बनाता है। एप को गूगल प्ले स्टोर और एप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है, और साइन-अप करने के बाद पीओएसपी मिनटों के भीतर ही अनेक बीमा उत्पादों को बेचना शुरू कर सकते हैं। भागीदारों को बीमा से अच्छी तरह वाकिफ कराने के लिए, एप्लिकेशन ई-बुक्स और वीडियो जैसी प्रशिक्षण सामग्री भी प्रदान करता है।
Tags hindi news hindi samachar POSP Mobile App of Simbo Insurance Simbo Insurance launch POSP Mobile App Simbo Insurance launch POSP Mobile App news Simbo Insurance of POSP Mobile App news Simbo Insurance update news
Check Also
सिग्नेचर ग्लोबल चालू वित्त वर्ष में 10,000 करोड़ रुपये की बिक्री लक्ष्य हासिल करेगी: प्रदीप अग्रवाल
नई दिल्ली: अग्रणी रियल एस्टेट कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल (इंडिया) लिमिटेड के चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल का …