नई दिल्ली. आपके मोबाइल नंबर पर पोर्टेबिलिटी की सुविधा मार्च के बाद खत्म भी हो सकती है। हालांकि अभी सरकार के हाथ में काफी कुछ है लेकिन आपके और कंपनी के बीच काम करने वाली पोर्टेबिलिटी सर्विस कंपनियों ने हाथ खड़े कर दिए हैं। हुआ ये कि ट्राई ने प्रति नंबर पोर्टेबिलिटी पर मिलने वाली फीस को 19 रुपये से घटाकर 4 रुपये कर दिया है। कंपनियों का करार मार्च में खत्म हो जाएगा। उसके बाद कंपनियां इस घटी हुई फीस पर काम करने के लिए तैयार नहीं हैं। कंपनियों ने टेलीकॉम डिपार्टमेंट को चिट्ठी लिखकर ये बता भी दिया है। बता दें कि अभी 2 कपनियों के पास पोर्टिबिलिटी लाइसेंस है।
Tags hindi news hindi samachar mobile number portability number portabality will be end
Check Also
बेसिक होम लोन ने बर्टेल्समैन इंडिया इन्वेस्टमेन्ट्स के नेतृत्व में सीरीज़ बी फंडिंग में 10.6 मिलियन डॉलर की राशि जुटाई
इस नई धनराशि का उपयोग बाज़ार में कंपनी की पहुंच बढ़ाने, ऋण पोर्टफोलियो के विस्तार …