नई दिल्ली| भारत में पोर्श मैकेन का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च हो गया। यह कॉम्पैक्ट एसयूवी दो वेरियंट स्टैंडर्ड मैकेन और मैकेन एस में उपलब्ध है। इनकी कीमत क्रमश: 69.98 लाख और 85.03 लाख रुपए है। पोर्श मैकेन फेसलिफ्ट की इंटरनेशनल मार्केट में लॉन्चिंग के ठीक एक साल बाद इसे भारतीय बाजार में उतारा गया है। नई मैकेन पुराने मॉडल से अट्रैक्टिव और नए फीचर्स से सुसज्जित है। एसयूवी के फ्रंट में नई ग्रिल, स्पोर्टी लुक वाला एयर डैम, नए डिजाइन की एलईडी हेडलाइट और एलईडी टेललाइट्स दी गई हैं। नई मैकेन 4 नए कलर ऑप्शन में आई है, जिनमें मियामी ब्लू, माम्बा ग्रीन मैटेलिक, डोलोमाइट सिल्वर मैटेलिक और क्रेयॉन कलर शामिल हैं। मैकेन फेसलिफ्ट के कैबिक में नया डैशबोर्ड और पोर्श कनेक्ट सिस्टम के साथ 10.9-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।
