नई दिल्ली. पॉलिसीबाजारडॉटकॉम ने अभिनेता अक्षय कुमार को अपना ब्रैंड एम्बेसडर बनाया है। पॉलिसीबाजार और पैसाबाजार ने टर्म इंश्योरेंस, फ्री क्रेडिट स्कोर जैसे अपने सभी वित्तीय उत्पादों के लिए सबसे बड़े मार्केटिंग कैंपेन की शुरुआत की है। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर पॉलिसीबाजार का कैंपेन अक्षय के एक वीडिया के साथ लॉन्च किया गया। सह-संस्थापक याशिश दहिया ने कहा कि नए मार्केटिंग अभियान का लक्ष्य है पॉलिसीबाजार और पैसाबाजार के वित्तीय उत्पादों से जुड़े संदेश का विस्तार करना है।
