कोरोना से 9 लोगों की जान
आपको बता दें कि सोमवार से भारत के लगभग 75 जिले कोरोनोवायरस के कारण लॉकडाउन पर हैं, जबकि मंगलवार तक यह आंकड़ा 548 जिलों तक पहुंच गया। आज भारत में कोरोना के मामले 500 के आंकड़ें को पार कर गए, जबकि 9 लोगों की जान जा चुकी है। कंपनियों का कहना है कि उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने राज्यों से कुछ ई-कॉमर्स कंपनियों को डिलीवरी की छूट देने की बात कही थी, लेकिन कई राज्यों की ओर से जारी नोटिफिकेशन की वजह से भ्रम पैदा हुआ और सप्लाई में दिक्कत आई।
किराने के सामान की हो सकती है डिलीवरी
अलीबाबा ग्रुप की ऑनलाइन ग्रोसरी फर्म बिग बास्केट का कहना है कि कई शहरों में सामान पहुंचाने में मुश्किलें आई, पुलिस स्टाफ को रोक रही है। पुलिस को आधी-अधूरी जानकारी है, जबकि सरकार का साफ कहना है कि किराने के सामान की डिलीवरी हो सकती है और इसे बेचा जा सकता है। बिगबास्केट ने कहा कि कुछ डिलीवरी स्टाफ को संचालन से रोक दिया गया।