नई दिल्ली : भारत के कंज़्यूमर टेक स्पेस में तीव्र वृद्धि करते हुए पोको ने आज अपनी एम-सीरीज़ में पोको एम6 प्लस 5जी पेश किया। एम6 प्रो की सफलता को आगे बढ़ाते हुए एम6 प्लस 5जी में रिंग फ्लैश डिज़ाईन के साथ प्रीमियम ग्लास दिया गया है। इसमें 3एक्स इन-सेंसर ज़ूम के साथ 108 मेगापिक्सल का कैमरा और स्नैपड्रैगन 4 जेन2 एई प्रोसेसर है। पोको ने बड्स एक्स1 भी पेश किए हैं, जिनमें 40 डेसिबल का हाईब्रिड एक्टिव नॉईज़ कैंसेलेशन और कस्टमाईज़ेबल ऑडियो सेटिंग्स हैं, जो सुनने का बहुत व्यक्तिगत अनुभव प्रदान करती हैं। यह स्मार्टफोन प्रबुद्ध और टेकप्रेमी जेन ज़ी ग्राहकों की सभी अपेक्षाओं को पूरा करेगा, जो पॉवर और स्टाईल के साथ बेहतर अनुभव प्राप्त करना चाहते हैं।
पोको इंडिया के कंट्री हेड, हिमांशु टंडन ने कहा, ‘‘पोको में हम बेहतरीन परफॉर्मेंस वाले प्रीमियम अनुभव पूरे जनसमूह तक पहुँचाना चाहते हैं। एम-सीरीज़ लगातार अपेक्षाओं को बढ़ाते हुए आई है, और एम6 प्लस 5जी इस परंपरा को आगे बढ़ा रहा है। एम6 प्लस 5जी और बड्स एक्स 1 को उन लोगों के लिए बनाया गया है, जो जेब पर भार डाले बिना सर्वश्रेष्ठ परफॉर्मेंस और स्टाईल पसंद करते हैं। हमारा मानना है कि इन उत्पादों के साथ बाजार में एक नई क्रांति आएगी, और इस श्रेणी में फीचर्स के नए मानक स्थापित होंगे।’’
पोको एम6 प्लस 5जी में शक्तिशाली स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 एई प्रोसेसर लगा है। यह आधुनिक 5जी चिपसेट अत्याधुनिक 4एनएम प्रक्रिया पर आधारित है, जो एम-सीरीज़ को जबरदस्त परफॉर्मेंस देने में समर्थ बनाती है। यह 2.3 गीगाहटर््ज़ तक की अत्यधिक फास्ट क्लॉक स्पीड के साथ काम कर सकता है तथा इसका एंटुटू (वी10) बेंचमार्क स्कोर लगभग 460के है। एम6 प्लस 5जी में मल्टीटास्किंग और सुगम यूज़र अनुभव के लिए यूएफएस 2.2 स्टोरेज और 16जीबी तक की रैम है, जिसमें 8जीबी की वर्चुअल रैम शामिल है।
पोको एम6 प्लस 5जी मेंसेगमेंट का एकमात्र 108 मेगापिक्सल ड्युअल रियर कैमरा सिस्टम है, जिसमें 3एक्स इन-सेंसर ज़ूम के साथ सैमसंग का आईसोसेल एचएम6 सेंसर दिया गया है, जो बेहतरीन डिटेल्स कैप्चर करता है। इसमें एफ/1.75 अपर्चर दिया गया है, जिससे बहुत ब्राईट और जीवंत इमेज प्राप्त होती हैं। 0.64माईक्रोमीटर पिक्सल और 9-इन-1 पिक्सल बिनिंग की मदद से यह पिक्चर्स की डिटेल्स को और ज्यादा बढ़ा देता है। इसके फ्रंट में एफ/1.75 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा लगा है। ये दोनों कैमरे 30 एफपीएस पर 1080पी और 720पी वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करते हैं। साथ ही इसमें स्मार्ट नाईट मोड है, जो लो-लाईट फोटोग्राफी में सुधार लाकर कम रोशनी में भी स्पष्ट और विस्तृत इमेज प्रदान करता है।
पोको एम6 प्लस 5जी के साथ 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी दी गई है। इसके पैकेज में अतिरिक्त सुविधा के लिए 33 वॉट का चार्जर है। इस डिवाईस में यूएसबी टाईप-सी पोर्ट के साथ एक 5030 एमएएच की शक्तिशाली बैटरी लगी है, जो लंबे समय तक बेहतरीन परफॉर्मेंस देती है। पोको एम6 प्लस 5जी में स्मार्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी दी गई है ताकि चार्जिंग प्रक्रिया ज्यादा प्रभावशाली बने और बैटरी की लाईफ बढ़े। साथ ही यह डिवाईस 3.5 मिमी. जैक के साथ आती है, और इसमें हाई-क्वालिटी ऑडियो के लिए एक सिंगल स्पीकर लगा है।
पोको एम6 प्लस 5जी और पोको बड्स एक्स1 भारत में 5 अगस्त, 2024 दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर मिलेंगे।
पोको एम6 प्लस 5जी तीन आकर्षक रंगोंः आईस सिल्वर, मिस्टी लैवेंडर, और ग्रेफाईट ब्लैक में मिलेगा। इस डिवाईस के 6जीबी+128जीबी वैरिएंट का मूल्य 11,999 रुपये और 8जीबी+128जीबी वैरिएंट का मूल्य 13,499 रुपये है। ये मूल्य सेल के पहले दिन लागू होंगे और इनमें एसबीआई, एचडीएफसी, एवं आईसीआईसीआई बैंक के साथ मिलने वाला 1,000 रुपये का ऑफर एवं 6जीबी+128जीबी वैरिएंट के साथ एक एक्सक्लुसिव 500 रुपये मूल्य का कूपन शामिल है।
पोको बड्स एक्स1 प्रकृति से प्रेरित रंगों और टैक्सचर्स के साथ प्राकृतिक खूबसूरती से प्रेरित है। इसका मूल्य 1,699 रुपये है।