प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में शामिल होने के लिए जयपुर आने वाले लोगों से भरी बसों की अजमेर, सीकर, आगरा, दिल्ली और टोंक रोड पर कतारें लगी हुई हैं।
जयपुर. प्रधानमंत्री नरेंद मोदी शनिवार को जयपुर में है और राजधानी के अमरूदों के बाग में पीएम की जन सभा होनी है और इस सभा में शामिल होने प्रदेशभर से दो लाख से अधिक लोग जयपुर पहुंच रहे हैं। इसके चलते जयपुर आने वाले प्रमुख रास्तों पर सुबह से जाम के हालात बने हुए हैं। उदयपुर, जोधपुर, अजमेर की ओर से आने वाली सैकड़ों बसें अजमेर रोड पर अटकी हुई हैं। सभा स्थल से करीब 10 किलोमीटर दूर एक्सप्रेस हाईवे पर जाम के हालात बने हुए हैं। ट्रैफिक पुलिस बसों को तय पार्किंग स्थल तक पहुंचाने की मशक्कत में जुटे हैं। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी केन्द्र तथा राज्य सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों के साथ यहां जनसंवाद करेंगे। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे के साथ लगभग ढाई लाख लाभार्थियों से 12 विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों के बारे में चर्चा कर फीडबैक लेंगे। प्रधानमंत्री संवाद के दौरान केन्द्र सरकार द्वारा संचालित उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुद्रा योजना और राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के लाभार्थियों से सीधी मुलाकात करेंगेञ इन योजनाओं के तहत राजस्थान में 95 लाख 66 हजार लोगों को लाभान्वित किया गया है।