नई दिल्ली. महिला दिवस पर प्लेटिनम गिल्ड इंडिया ने महिलाओं के सम्मान में प्लेटिनम एवारा डिजाइन रेंज में लेयर्ड हार, पेंडेंट से लेकर स्टेटमेंट ब्रेसलेट पेश किए हैं। प्लेटिनम एवारा के अनूठे और क्लासिक डिजाइन पारंपरिक प्रभावों के साथ आधुनिकता का तालमेल बनाती हैं, जो महिला की फ्यूजन ड्रेसिंग की भावना को दर्शाता है। देशभर में प्रमुख अधिकृत प्लेटिनम खुदरा विक्रेताओं के पास यह रेंज उपलब्ध है। प्लेटिनम गिल्ड इंडिया ने ट्रस्ट एवर एश्योरेंस सर्विसेज एलएलपी को नियुक्तकिया है जो उसकी गुणवत्ता आश्वासन योजना का ऑडिट और मॉनिटर करेगा। इस योजना के अंतर्गत, भारत में सभी प्रामाणिक प्लैटिनम ज्वेलरी के साथ एक गुणवत्ता आश्वासन कार्ड मिलता है।
