बेंगलुरु| एथर एनर्जी अपने विकास के अगले चरण में प्रवेश कर रही है और पूरे देश में अपनी गतिविधियों को बढ़ा रही है। अपनी विस्तार योजना के तहत कंपनी हैदराबाद, मुंबई, नई दिल्ली, पुणे जैसे प्रमुख शहरों सहित अन्य टीयर-1 शहरों में अपने एक्सपीरियंस सेन्टर फॉर्मेट एथर स्पेस को प्रस्तुत करने की योजना बना रही है। ये एक्सपीरियंस सेन्टर संभावित उपभोक्ताओं को टेस्ट राइड करने और एथर के इंटेलिजेंट प्रॉडक्ट पोर्टफोलियो का अनुभव लेने के लिए होंगे। कंपनी का स्कूटर एथर 450 ईवीए बाजार में नए मानक स्थापित कर रहा है। कंपनी के चीफ बिजनेस ऑफिसर रवनीत फोकेला ने बताया कि इंटेलिजेंट इलेक्ट्रिक वाहन एक नई श्रेणी है जिसके लिए पारंपरिक खुदरा मॉडल वास्तव में काम नहीं करेगा। हमने चेन्नई और बेंगलुरु में अनुभव पर ध्यान केंद्रित करने वाले एक नए मॉडल को पेश करने के लिए पिछले कुछ वर्ष बिताए हैं।
