शुक्रवार, नवंबर 22 2024 | 06:33:10 AM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / पिरामल कैपिटल एंड हाउसिंग फाइनेंस का राज्य में प्रवेश

पिरामल कैपिटल एंड हाउसिंग फाइनेंस का राज्य में प्रवेश

जयपुर। पिरामल कैपिटल एंड हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (पीसीएचएफएल) ने जयपुर में अपना हाउसिंग फाइनेंस बिजनेस लॉन्च करते हुए राजस्थान में अपने कामकाज की शुरुआत करने की घोषणा की है। कंपनी जयपुर में अपने हाउसिंग फाइनेंस से संबंधित ऑफर्स उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराएगी। इनमें होम लोन, प्रोपर्टी के खिलाफ  लोन और होम बायर्स के लिए स्मॉल टिकट कंस्ट्रक्शन फाइनेंस (वेतनभोगी और स्वरोजगार) शामिल हैं।
पिरामल कैपिटल एंड हाउसिंग फाइनेंस के मैनेजिंग डायरेक्टर  खुशरू जिजिना ने कहा कि 3000 से अधिक चैनल भागीदारों के एक नेटवर्क के साथ पीसीएचएफएल के हाउसिंग फाइनेंस बिजनेस की 15 शहरों में 16 शाखाएं हैं। अगले 3-6 महीनों के दौरान पीसीएचएफएल ने नवी मुंबई और पलवा में अपने हाउसिंग फाइनेंस ऑपरेशंस की शुरुआत करने की योजना बनाई है। वर्तमान में जून 2019 तक समग्र ऋण पुस्तिका का 11 प्रतिशत (6100 करोड़ रुपए) हिस्सा आवास वित्त से संबंधित है और मार्च 2020 तक इसके 16 से 18 फीसदी तक बढऩे की उ मीद है। हम राजस्थान में डवलपर्स और चैनल भागीदारों के साथ भागीदारी के लिए तत्पर है और आने वाले महीनों में हम राजस्थान के और शहरों में भी अपने कामकाज का विस्तार करेंगे।

Check Also

पीआर 24×7 के नाम जुड़ी एक और उपलब्धि, फाउंडर अतुल मलिकराम को बिज़नेस प्रिज़्म के ’10 मोस्ट आइकॉनिक लीडर्स इन इंडिया 2024′ सम्मान से नवाजा गया

इंदौर – देश की प्रमुख कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन एजेंसी पीआर 24×7 के फाउंडर, अतुल मलिकराम को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *