शनिवार, नवंबर 23 2024 | 03:51:25 PM
Breaking News
Home / ऑटो-गैजेट्स / फोनपे अब कई कैटेगरी के उपभोक्ताओं को लोन की सुविधा देगा

फोनपे अब कई कैटेगरी के उपभोक्ताओं को लोन की सुविधा देगा

नई दिल्ली : फोनपे ने अपने प्लेटफॉर्म पर लोन देने की सुविधाओं का विस्तार किया है। यह विस्तार छह मुख्य कैटेगरी – बाइक लोन, कार लोन, होम लोन, गोल्ड लोन, एजुकेशन लोन और म्यूचुअल फंड लोन में किया गया है। फोनपे ने भरोसेमंद बैंकों, गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीफसी) और फिनटेक कंपनियों के नेटवर्क के साथ साझेदारी की है। 535+ मिलियन से अधिक रजिस्टर्ड यूज़र के साथ, फोनपे का लक्ष्य सुरक्षित लोन कैटेगरी में यूज़र को बिना किसी रुकावट के बेहतरीन अनुभव देना है।

लॉन्च पर बोलते हुए, फोनपे लेंडिंग के सीइओ, हेमंत गाला ने कहा, “हमें यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि हमने कुछ बड़े बैंकों और एनबीफसी के साथ मिलकर कई तरह के कैटेगरी में लोन देने का प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है। इससे हमें देश भर में लाखों ग्राहकों को एक ही प्लेटफॉर्म पर जोड़ने और उनकी वित्तीय जरूरतों को पूरा करने का अवसर मिलता है। लोन देने वाली कंपनियाँ अब डिजिटल तरीके से लोन देने पर ज़्यादा ध्यान दे रही हैं और लोग भी तेज़ी से इसे अपना रहे हैं। हमारा मानना है कि अब लोन व्यवस्था से जुड़े ग्राहकों के लिए सुरक्षित लोन प्रोडक्ट इस्तेमाल करने के अनुभव में क्रांति लाने का शानदार समय है।”

फोनपे ने कई प्रमुख लोन कंपनियों जैसे टाटा कैपिटल, एल एंड टी फाइनेंस, हीरो फिनकॉर्प, मूथूट फिनकॉर्प, डिएमाई हाउसिंग फाइनेंस, होम फर्स्ट फाइनेंस, रुपी, वोल्ट मनी, ग्रेडराइट आदि के साथ साझेदारी की है। आने वाले हफ्तों में और भी ऋणदाता जोड़े जाएँगे। प्लेटफॉर्म पर इस समय 15 एक्टिव पार्टनर हैं, और अगली तिमाही तक इसे 25 तक बढ़ाने का लक्ष्य है। यूज़र अपने फोनपे ऐप पर मौजूदा ‘लोन’ सेक्शन के अंतर्गत लोन की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं, अपनी इच्छा के अनुसार लोन कैटेगरी चुन सकते हैं, और फिर भिन्न लोन कंपनियों की सूची में से किसी लोन कंपनी को चुन सकते हैं। यूज़र लोन का आवेदन आसानी से अपने परिचित फोनपे ऐप पर ही शुरू कर सकते हैं, और उन्हें इसके लिए दूसरे किसी और एप्लिकेशन पर नहीं जाना पड़ेगा जिससे यूज़र के लिए यह प्रक्रिया आसान हो जाएगी।

Check Also

सिग्नेचर ग्लोबल चालू वित्त वर्ष में 10,000 करोड़ रुपये की बिक्री लक्ष्य हासिल करेगी: प्रदीप अग्रवाल

नई दिल्ली: अग्रणी रियल एस्टेट कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल (इंडिया) लिमिटेड के चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *