नई दिल्ली। फोनपे (PhonePe) ने चालू वित्त वर्ष में अप्रेल से अगस्त के दौरान अपने प्लेटफॉर्म पर 5 लाख से ज्यादा बीमा पॉलिसी (insurance policies) बेची हैं। कंपनी ने कहा कि इस वजह से एप पर बीमा कैटगरी के लाइव होने के सिर्फ 9 महीने के भीतर फोनपे (PhonePe) देश में सबसे तेजी से वृद्धि करने वाला इंश्योर-टेक वितरक बन गया है। फोनपे (PhonePe) ने इसी साल जनवरी में बीमा कारोबार में कदम रखा था।
कोविड-19 बीमा, घरेलू यात्रा बीमा भी
साथ ही, फोनपे (PhonePe) कारोबार और पर्यटन के मकसद से यात्रा करने वालों के लिए अंतरराष्ट्रीय यात्रा बीमा (International travel insurance) की शुरुआत करने वाला पहला डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म (PhonePe Digital Payment Platform) था। अप्रेल से फोनपे (PhonePe) ने 5 और बीमा उत्पाद लॉन्च किए हैं। इनमें अंतरराष्ट्रीय यात्रा बीमा (International travel insurance) के अलावा कोविड-19 बीमा (Covid-19 insurance), घरेलू यात्रा बीमा (Domestic travel insurance), हॉस्पिटल डेली कैश (hospital daily cash), डेंगू और मलेरिया बीमा (Dengue and Malaria insurance), व्यक्तिगत दुर्घटना कवर (personal accident cover) शामिल हैं। फोनपे एप (PhonePe App) पर 15,000 से ज्यादा पिन कोड से बीमा उत्पाद खरीदे गए, जिनमें टियर-1, 2, 3 और उससे भी छोटे शहर शामिल थे।