नई दिल्ली। अग्रणी डिजिटल भुगतान मंच फोनपे ने फोनपे एटीएम शुरू करने की घोषणा की। यह सेवा उन सभी 300 शहरों में 5 लाख ऑफलाइन दुकानों में सक्षम हो गई है, जहां फोनपे को राष्ट्रीय स्तर पर स्वीकार किया जाता है। फोनपे ऑफलाइन व्यापार विकास प्रमुख विवके लोहचब ने बताया कि वे ग्राहक जिन्हें नकद की जरूरत है वे केवल फोनपे एप खोलें, फिर ‘स्टोर’ टैब पर जाएं और यह सुविधा देने वाले पास के दुकानों का पता लगाने के लिए ‘फोनपे एटीएम’ आइकन पर क्लिक करें।
पास की दुकान से लेने होंगे रुपए
सबसे पास वाले दुकान पर पहुंचने के बाद ग्राहकों को बस “निकासी” बटन पर क्लिक करना होगा और फोनपे के माध्यम से व्यापारी को इच्छित राशि ट्रांसफर करनी होगी। राशि ट्रांसफर होने के बाद, व्यापारी द्वारा ग्राहक को ट्रांसफर की गई राशि के बराबर नकद दिया जाएगा। इस सेवा का लाभ उठाने के लिए ग्राहकों या व्यापारियों के लिए कोई शुल्क नहीं है। ग्राहकों के लिए निकासी की सीमा प्रति व्यक्ति प्रतिदिन 1000 रुपए होगी।