नई दिल्ली। डिजिटल भुगतान प्लेटफॉर्म फोनपे (PhonePe) ने ग्राहकों को निवेश करने के लिए 7 नई म्यूचुअल फंड (new mutual funds) श्रेणियों की शुरुआत की है। कंपनी ने कहा कि मई 2020 में लॉन्च किए गए सुपर फंड (Super Fund) और जनवरी 2020 में लॉन्च किए गए लिक्विड फंड (Liquid Fund) के साथ अब 23 करोड़ से अधिक पंजीकृत फोनपे उपयोगकर्ताओं, जिनके पास अब पूरी तरह से समाधान के लिए विकल्प चुनने का विकल्प है।
टैक्स Savings फंड उपलब्ध
उनके लिए निवेश के व्यापक विकल्प उपलब्ध है। इस प्लेटफॉर्म पर अब 9 श्रेणियां लार्ज कैप, मिड और स्माल कैप, इंडेक्स फंड, हाइब्रिड – एग्रेसिव एंड डायनेमिक एसेट एलोकेशन, डेट, लिक्विड और टैक्स Savings फंड उपलब्घ है।